वॉशिंगटन, फरवरी 17 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार सत्ता में आने के बाद चौंकाने वाले ताबड़तोड़ कई फैसले ले रहे हैं। इसी कड़ी में उनके निकटतम सहयोगी और विश्वासपात्र एलन मस्क ने परमाणु कार्यक्रम से जुड़े 350 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी पर से हटा दिया लेकिन 24 घंटे के अंदर ट्रंप को एलन मस्क का फैसला पलटना पड़ा है। यानी जिन लोगों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था, उन्हें फिर से बहाल कर दिया गया है। इस फैसले से ट्रंप प्रशासन के तीखी आलोचना हो रही थी। लिहाजा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अचानक नीतिगत बदलाव करना पड़ा और 24 घंटे के भीतर सभी बर्खास्तगी को वापस लेना पड़ा। एक तरफ एलन मस्क के इस कदम से कर्मचारी सदमे में थे तो दूसरी तरफ विशेषज्ञों ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कदम बताया था। कर्मचारियों को "ब...