देवरिया, नवम्बर 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। महुआडीह थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पड़ोसी युवक पर गंभीर आरोप लगाया है। एएसपी से मिलकर पीड़िता ने शारीरिक शोषण, ब्लैकमेल करने तथा वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है। शिकायत मिलने के बाद एएसपी ने जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। एक गांव की रहने वाली महिला का पति इन दिनों विदेश में है। महिला घर पर अकेली रहती है। घरेलू काम कराने के लिए पड़ोसी युवक से मदद लेती रही। महिला का आरोप है कि युवक ने उससे धीरे-धीरे पांच लाख रुपये उधार ले लिया। महिला के पति को इसकी जानकारी हुई तो उसने अपना रुपया वापस कराने की बात कही। पीड़िता का आरोप है कि रुपये मांगने पर उसने देने से इन्कार कर दिया और शारीरिक संबंध बनाया। चोरी छिपे उसने अश्लील वीडियो भी बना लिया। वीडियो के आधार...