संतकबीरनगर, नवम्बर 14 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मगहर नगर पंचायत से कड़सहरा जाने वाला मार्ग लोगों के लिए मुसीबत ही बना है। यह सड़क पहले बदहाली के चलते लोगों के लिए मुसीबत बनी थी। अब पुनर्निर्माण शुरू हुआ है तो सड़क से छिटकती गिट्टियां और वाहनों के चलने से उड़ती धूल मुसीबत बनी है। लगभग डेढ़ माह से लोग परेशान हैं। सड़क से उड़ती धूल से लोगों के घरों में रोज मोटी परत जम जा रही है। सुबह साफ करते हैं तो घंटे घर में ही फिर वैसी ही हालत होने लगती है। उड़ रही धूल लोगों को बीमार बना रही है। मगहर से कड़सहरा जाने वाला मार्ग 3.6 किमी लम्बा मार्ग बहाल हो चुका था। कदम-कदम पर बड़े-बड़े गड्ढों से वाहनों को गति नहीं मिलती थी। इन गड्ढों से बचने के प्रयास में दुर्घटनाएं भी होती थीं। सबसे ज्यादा बदहाल हालत मोहम्मदपुर कठार में थी। यहां ...