नई दिल्ली, जुलाई 17 -- बिहार में बढ़ते क्राइम ग्राफ पर अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) कुन्दन कृष्णन के बयान पर सियासत तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पुलिस के वरीय पदाधिकारी के बयान पर तंज कसा है। कहा है कि ऐसे पदाधिकारियो को छुट्टी लेकर चले जाना चाहिए। या हत्या की वारदातों को लेकर जनता को पहले सचेत कर देना चाहिए ताकि लोग बिहार छोड़कर भाग जाएं। गुरुवार को अपराध के सवाल पर एडीजी कृष्णन ने इसे किसानों से जोड़ दिया था। राजद प्रवक्ता ने कहा कि सरकार से लिखकर जो मिला उसे बोल रहे हैं। बिहार में पिछले कुछ दिनों से हत्या का बेलगाम दौर जारी है। सरकार और बिहार पुलिस को अपराधी खुली चुनौती दे रहे हैं। खुद नीतीश कुमार भी इन घटनाओं को लेकर चिंतित हैं। लेकिन क्राइम कंट्रोल में विफल पुलिस बयानों के झोल में फंसाकर पल्ला झाड़ रही है। गुरुवार को एड...