बिहारशरीफ, दिसम्बर 19 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : पहले बच्चों का निवाला गटका, और लगा जुर्माना तो भरने में एचएम दिखा रहे ढिठई जुर्माना नहीं भरने वाले 5 हजार से अधिक एचएम पर सख्त कार्रवाई के मूड में शिक्षा विभाग कुल 11.59 करोड़ में से 5.38 करोड़ जुर्माना अब भी बकाया नालंदा के एचएम पर 25.68 लाख, तो पटना के हेडमास्टरों पर 3.41 लाख बकाया फोटो : एमडीएम : बिहारशरीफ के स्कूल में दोपहर का भोजन करते विद्यार्थी। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। एक कप चाय से भी कम कीमत में एमडीएम के माध्यम से सरकारी स्कूलों के बच्चों को दोपहर का भोजन दिया जाता है। बावजूद, भगवान से भी पहले नमन के हकदार कुछ गुरुजी उसमें फर्जीवाड़ा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हद तो यह कि पकड़े जाने पर लगाया गया जुर्माना की राशि भरने में एचएम ढिठई दिखा रहे हैं। कई रिमाइंडर के बाद भी राशि ...