देहरादून, अक्टूबर 14 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के गांधीग्राम में बच्चों के आपसी खेल के दौरान हुए विवाद ने दो परिवारों के बीच हिंसक झड़प का रूप ले लिया। शिकायत पर सोमवार को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पटेलनगर पुलिस को दी गई तहरीर में गांधीग्राम निवासी सरला ने बताया कि बीते 10 अक्तूबर को दोपहर करीब 3:30 बजे उनका छह और दस वर्ष का बेटा घर के बाहर गली में खेल रहे थे। इसी दौरान गली से गुजर रहे पड़ोस के दो बच्चों से इनका धक्का लग गया है। आरोप है कि धक्का लगने के बाद सरला के बच्चों से आरोपी बच्चों ने मारपीट की। मारपीट में एक बच्चे के हाथ में तीन टांके आए। दूसरे के सिर में डंडा लगा। जब बच्चों की माता और दादी इसकी वजह पूछने आरोपी पक्ष के घर गईं तो परिवार ने एकजुट होकर मारपीट शुरू क...