नोएडा, नवम्बर 8 -- बीटा-2 के डिवाइन ग्रेस सोसाइटी की घटना दंपति समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बीटा दो कोतवाली क्षेत्र की डिवाइन ग्रेस सोसाइटी में रहने वाले एक परिवार के बच्चे के साथ मारपीट की गई। बच्चे के दादा और मां इसकी शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने दंपति समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सोसाइटी में रहने वाली अनीता देवी ने पुलिस को बताया कि एक नवंबर को उसके बेटे का जन्मदिन था। पीड़िता के मुताबिक, उसका 10 वर्षीय बेटा पड़ोस में रहने वाले अपने दोस्तों को जन्मदिन के लिए बुलाने के लिए गया था। इसी बीच पड़ोसी सुभाष के 13 वर्षीय बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला के बेटे के साथ मारपीट की। महिला अपने ससुर के साथ आरोपी के घर शिकायत करने पहुंच...