अलीगढ़, जुलाई 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति का शातिर ने फोन चुरा लिया। इसके बाद उसके खाते से 1.99 लाख रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। रामघाट रोड स्थित शताब्दी नगर निवासी उर्जितेश्वर शुक्ला के अनुसार 28 जून को सुबह आठ बजे वह धनीपुर मंडी में सब्जी लेने के लिए गए थे। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने शर्ट की ऊपर वाली जेब में रखा मोबाइल फोन चोरी कर लिया। घर आकर पता चला कि आरोपी ने फोन-पे के माध्यम से एक लाख 99 हजार 998 रुपये निकाल लिए हैं। पीड़ित ने साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर महुआखेड़ा जोगेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्...