नई दिल्ली, जनवरी 4 -- जिस Xiaomi को दुनिया अब तक स्मार्टफोन और गैजेट ब्रांड के रूप में जानती थी, वही कंपनी अब इलेक्ट्रिक कार मार्केट में भी बड़ी ताकत बन चुकी है। चीन की इस टेक कंपनी ने 2025 में ऐसा कारनामा किया है, जिसने ऑटो इंडस्ट्री को चौंका दिया है। Xiaomi के CEO Lei Jun ने हाल ही में चीन में एक लाइवस्ट्रीम के दौरान बताया कि कंपनी ने कैलेंडर ईयर 2025 में 4.10 लाख से ज्यादा कारें बेची हैं। यह आंकड़ा कंपनी द्वारा कुछ दिन पहले बताए गए 4 लाख यूनिट्स के माइलस्टोन से भी आगे निकल चुका है। यह भी पढ़ें- मार्केट में 5 धांसू कॉम्पैक्ट SUV लाने जा रही मारुति, महिंद्रा, टाटा खास बात यह है कि सिर्फ दिसंबर 2025 में ही Xiaomi ने करीब 50,000 कारें बेच डालीं। जनवरी से नवंबर 2025 के बीच कंपनी की कन्फर्म सेल्स 3,61,625 यूनिट्स थीं, जिससे पूरे साल का आंकड़...