बांका, अक्टूबर 8 -- बांका, निज प्रतिनिधि। शहरों की तर्ज पर गांवों में भी मैरेज हॉल में शादी-विवाह संपन्न होंगे। अब गांवों में शादी समारोह के लिए जगह व मैरेज हॉल की कमी नहीं होगी। इसके लिए जिले के हर ग्राम पंचायतों में भव्य और आधुनिक सुविधा से लैस कन्या मंडप विवाह भवन का निर्माण किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत पहले फेज में बांका जिले के 12 ग्राम पंचायतों में जमीन चिन्हित कर निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह सिर्फ एक साधारण सामुदायिक भवन नहीं होगा। बल्कि शादी-समारोह की सभी जरूरतों को ध्यान में रखकर इसे डिजाइन किया गया है। इस विवाह भवन का निर्माण 50 लाख की राशि से 13 हजार 200 वर्ग फीट के दायरे में किया जाएगा। ये विवाह भवन जी प्लस वन होंगे। जिसमें दो बडे हॉल व कई कमरे होंगे। इसके हर कमरे अटैच बाथरूम व शौचालय से जुडेहोंगे। इस...