भागलपुर, अगस्त 3 -- कहलगांव रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जारी कार्यों का शनिवार को मालदा रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता ने निरीक्षण किया। डीआरएम ने अपनी पूरी तकनीकी टीम के साथ स्टेशन पहुंचकर विभिन्न विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डीआरएम ने बताया कि कहलगांव स्टेशन पर अभी कई कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को पूर्ण रूप देने में लगभग दो महीने और लग सकते हैं। अक्टूबर में पहले फेज का काम पूरा कर लिया जाएगा। वहीं अमृत भारत योजना के दूसरे चरण के तहत कहलगांव सहित अन्य स्टेशनों पर बचे हुए कार्यों को पूरा करने के लिए रेलवे मंत्रालय से पत्राचार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि बजट आवंटन और आवश्यक प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। विधायक ने डीआ...