शिमला, दिसम्बर 31 -- राजधानी शिमला में फूड डिलीवरी का काम करने वाले एक युवक ने कथित तौर पर फिनाइल पीने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक को गंभीर हालत में आईजीएमसी शिमला लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बालूगंज थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 23 वर्षीय अमन उन्नाव पुत्र विरेंद्र उन्नाव के रूप में हुई है। अमन मूल रूप से झारखंड का निवासी था और वर्तमान में अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ कोमली बैंक के पास रह रहा था। उसकी उम्र 23 वर्ष है। वह निजी कंपनी में फूड डिलीवरी का काम करता था।भाई को बताया कि उसने फिनायल पी लिया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना के दिन मंगलवार सुबह से ही अमन मोबाइल फोन पर किसी से लगातार बात कर रहा था। इसी दौरान उसके माता-पिता घर से बाहर चले गए थे, जबकि उसक...