भागलपुर, नवम्बर 3 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। सीएम नीतीश कुमार ने आज सोमवार को भागलपुर जिले की गोपालपुर विधानसभा सीट के लिए तीनटंगा में चुनावी सभा की। नीतीश कुमार ने कहा, पहले वाली स्थिति में बहुत बुरा हाल था। लोग शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकलता था। अब बच्चा, लड़का, लड़की आराम से घूमते हैं। हम भी अपने इलाके में जाते थे तो देखते थे सब बंद रहता था। पहले फालतू सरकार थी। हिंदू-मुस्लिम झगड़े होते थे। पढ़ाई की व्यवस्था नहीं थी, इलाज की व्यवस्था नहीं थी। सड़कें नहीं थीं। बिजली नहीं थी। हमारी सरकार आई तो हमने सभी के हित में काम किया। बता दें कि नीतीश कुमार की तीनटंगा की सभा भागलपुर की पहली चुनावी सभा है। सीएम आज ही गोराडीह के मुक्तापुर स्थित उच्च स्कूल खेल मैदान में और सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के करहरिया स्थित देवी प्रसाद महतो उच्च स्कूल के...