वरीय संवाददाता, जून 22 -- एक महिला ने दो शादियां कीं। पहले पति से उसके तीन बच्चे हुए। फिर उसे छोड़कर दूसरी शादी कर ली। दूसरे पति से भी एक संतान हुई। 4 बच्चों की मां बनी इस महिला का बीते 14 सालों से एक अन्य युवक से प्रेम प्रसंग भी चल रहा था। फिर बीच में उसका एक और शख्स से अफेयर होने लगा। शादीशुदा महिला की अवैध संबंध की कहानी में जब अश्लील फोटो-वीडियो की एंट्री हुई, तो खून की साजिश रच दी गई। महिला ने अपने पहले प्रेमी के साथ मिलकर दूसरे बॉयफ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया। प्रेम प्रसंग में हत्या का यह सनसनीखेज मामला बिहार की राजधानी पटना का है। पटना शहर से सटे परसा बाजार में बीते दिनों टैंकर चाल सूरज कुमार की हुई हत्या का जब पुलिस ने पर्दाफाश किया, तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। सूरज का मर्डर उसकी शादीशुदा प्रेमिका गुड़िया और उसके अन्य प्रेमी ...