वाराणसी, अक्टूबर 4 -- चंदौली के महमूदपुर (मुगलसराय) में गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे 25 वर्षीय एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली 20 वर्षीय प्रेमिका को गोली मार दी। इसके बाद भागकर रामनगर (वाराणसी) के रत्तापुर में अपनी बुआ के घर पहुंचा। पीछा करते हुए युवती के घरवाले भी पहुंच गए। उनको देखते ही युवक बाथरूम में घुस गया। कनपटी पर बाईं तरफ गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर चंदौली और वाराणसी के पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। रामनगर पुलिस ने संजय सोनकर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। रामनगर थाने में किसी पक्ष से कोई शिकायत नहीं आई थी। मृतक संजय सोनकर मुगलसाराय के नई सट्टी स्थित सब्जी मंडी में ठेले पर सब्जी बेचता था। गुरुवार शाम मोहल्ले की रहने वाली 20 वर्षीय युवती से नाराज होकर उसे गोली मार दी। घटना तब हुई जब युवती सब्जी लेकर घर...