देवरिया, अक्टूबर 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। गांव की युवती से पहले युवक प्रेम किया। फिर पांच वर्ष पहले दोनों अलग जिंदगी बसाने को घर से निकल पड़े और सूरत में रहे। इस बीच दोनों से पांच माह पहले एक बच्चे ने जन्म लिया तो युवक अपनी प्रेमिका पत्नी को लेकर गांव आ गया। अब बच्चे को छीन कर महिला को घर से निकाल दिए हैं। घर से निकाले जाने के बाद महिला की रात अब रेलवे स्टेशन पर गुजर रही है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सदर कोतवाली के एक गांव की रहने वाली युवती का गांव के ही एक युवक से पांच वर्ष पहले प्रेम हो गया। दोनों का प्रेम इस कदर परवान चढ़ा की दोनों घर छोड़कर चले गए और फिर शादी कर ली। इसके बाद दोनों सूरत में ही रहने लगे। गर्भवती होने के बाद जब महिला को दिक्कत शुरू हुई तो प्रेमी पति उसे लेकर घर चला आया। एक बच्चे को महिल...