रांची, नवम्बर 9 -- रांची। 10 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाले पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस के लिए राजस्थान फाउंडेशन, झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष अजय मारू ने आमंत्रण दिया है। उन्होंने यह आमंत्रण झारखंड में निवास कर रहे प्रवासी राजस्थानियों और उनसे संबंधित संस्थाओं को दिया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री की पहल पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। झारखंड चैप्टर के पदाधिकारी की रविवार को रांची में हुई बैठक में प्रवासी राजस्थानियों से अपील की गई है कि राजस्थान सरकार की साइट - आरआईएसआईएनजी.राजस्थान.जीओवी.इन/प्रवासी-दिवस पर जाकर वे अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण करें। पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...