चाईबासा, नवम्बर 4 -- चाईबासा, संवाददाता। चाईबासा के महुलसाई निवासी राजेश अग्रवाल एवं ऋचा अग्रवाल के पुत्र लक्ष्य अग्रवाल ने सीए फाइनल की परीक्षा पास की है। लक्ष्य ने पहले ही प्रयास मे इतना बेहतर रिज़ल्ट करते हुए पूरे देश में 14 वां स्थान प्राप्त किया है। वह शहर के जाने-माने शिक्षाविद एव संत विवेका इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रबंध निदेशक राम अवतार अग्रवाल का भतीजा हैं। उसके इस उपलब्धि से घर परिवार में खुशी का माहौल है। लक्ष्य के पिता राजेश अग्रवाल व्यवसायी है तथा माता गृहिणी हैं। लक्ष्य ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा संत विवेका इंग्लिश मीडियम स्कूल से पूरी की 11वीं और 12वीं तक की पढ़ाई उसने डीएवी पब्लिक स्कूल से पूरी की। लक्ष्य 10वीं और 12वीं की परीक्षा में भी टॉपर रहे। बीकॉम की पढ़ाई सेंट जेवियर कॉलेज कोलकाता से पूरा किया। लक्ष्य के इस सफलत...