नई दिल्ली, जुलाई 19 -- ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने सेलर्स के लिए भी एक नई फीचर की शुरुआत की है। इस नई सुविधा का नाम- एडवर्टाइज नाउ, पे लेटर है। इसके जरिए सेलर्स को तुरंत पेमेंट किए बिना ही एडवर्टाइजिंग कैंपेन चलाने का मौका मिलेगा। ई-कॉमर्स कंपनी की इस नई पहल से सेलर्स ना सिर्फ कारोबार का प्रचार कर सकेंगे बल्कि विस्तार में भी मदद मिलेगी। एडवर्टाइज नाउ, पे लेटर फीचर के बारे में फ्लिपकार्ट Ads के वाइस प्रेसीडेंट और जनरल मैनेजर विजय अय्यर ने विस्तार से जानकारी दी है। उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान से बातचीत के दौरान इस फीचर से जुड़े कई मुद्दों के बारे में बात की।एडवर्टाइज नाउ, पे लेटर फीचर कैसे सेलर्स की करेगा मदद? विजय अय्यर ने बताया कि हमने अलग-अलग माध्यमों से सेलर्स की 3 मुख्य चुनौतियों की पहचान की है। पहली चुनौती वर्किंग कैपिटल की है। कई...