गोपालगंज, मई 13 -- स्थानीय कॉलेज में पढ़ाई के दौरान दोनों में शुरू हुई दोस्ती,बाद में हुआ दोनों में प्यार शादी का वादा कर आरोपित ने युवती की मां से दहेज स्वरूप लिए थे दो लाख रुपए भोरे, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के एक गांव की एक युवती ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और अब शादी से इंकार कर देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह मामला प्यार, धोखा और ब्लैकमेलिंग से जुड़ा है। इसमें युवती के परिवार को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है। बताया जाता है कि वर्ष 2018 में युवती भोरे स्थित बीपीएस कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। इसी कॉलेज में रामनगर गांव के हीरालाल गुप्ता का पुत्र अमोद कुमार भी पढ़ाई करता था। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई, जो जल्द ही प्यार में बदल गई। कुछ महीनों बाद, नवंबर 2018 म...