नई दिल्ली, जून 18 -- Siemens energy india: सीमेंस लिमिटेड से अलग हुई एनर्जी टेक्नोलॉजी कंपनी सीमेंस एनर्जी इंडिया लिमिटेड की लिस्टिंग का इंतजार खत्म होने वाला है। यह कंपनी गुरुवार, 19 जून को शेयर बाजार में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है। लिस्टिंग के बाद सीमेंस एनर्जी इंडिया 10 बिलियन डॉलर से अधिक बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) वाली कंपनी बन सकती है।किस भाव पर शेयर की होगी लिस्टिंग कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर सूचीबद्ध होंगे। इसमें सुबह 9.15-9.45 बजे के बीच एक विशेष प्री-ओपन सत्र निर्धारित किया गया है, जो सुबह 10 बजे नियमित व्यापार शुरू होने से पहले होगा। सीमेंस एनर्जी इंडिया की लिस्टिंग ऐसे समय में हुई है जब भारत के पावर ट्रांसमिशन उद्योग में निवेश में उछाल देखने को मिल रहा है। विदेशी ब्रोकरेज जेफरीज को उम्मीद है कि सीमेंस एनर्ज...