बदायूं, अक्टूबर 6 -- बदायूं के जरीफनगर में खेत की रखवाली कर रहे किसान को सांड़ ने पटककर मार डाला। किसान की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सांड़ के हमले की वजह से किसान के शरीर पर चोट के 10 से ज्यादा निशान पाए गए हैं। जरीफनगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर कलां गांव का किसान पुन्नी (55) शनिवार रात खेत में खड़ी बाजरे की फसल की रखवाली कर रहा था। देर रात अचानक खेत में सांड़ आ गया और उसने अचानक हमला कर दिया। सांड़ के हमले में किसान पुन्नी के शरीर पर काफी चोटें आईं। पुन्नी की चीख सुनकर आसपास खेतों की रखवाली कर रहे अन्य किसान लाठी-डंडे लेकर दौड़े लेकिन जब तक वे पहुंचे तब तक पुन्नी की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल परिजनों और पुलिस को दी। सूचन...