बदायूं, दिसम्बर 31 -- बदायूं, संवाददाता। बदायूं में पैतृक संपत्ति के प्रपत्रों में वारिसान दर्ज करने के बदले दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। उधर, एसडीएम सदर ने रिश्वत लेते पकड़े गए लेखपाल को निलंबित कर दिया है। सदर तहसील में तैनात मथुरा के मोगर्रा गांव के रहने वाले राजस्व लेखपाल महेंद्र सिंह फौजी को मंगलवार को एंटी करप्शन बरेली की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी लेखपाल को सिविल लाइंस कोतवाली ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एंटी करप्शन टीम को सदर तहसील क्षेत्र के ...