बागपत, मई 21 -- खेकड़ा कस्बे में सोमवार की रात एक शादी समारोह में दो पक्षों में संघर्ष हो गया। इसमें मारपीट के बाद एक पक्ष के लोगों ने तेज गति में कार दौड़ाते हुए दूसरे पक्ष के तीन युवकों को कुचल दिया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप में घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कस्बे के मौहल्ला अहिरान के रहने वाले रेस्टोरेंट व्यवसायी बबलू शर्मा के पुत्र की सोमवार रात पाठशाला रोड के एक मैरिज होम में शादी थी। नोएडा निवासी दूल्हे के मामा पक्ष के लोग भी शादी में शामिल थे। शादी की सभी रस्में मैरिज होम में ही संपन्न कराई जा रही थी। देर रात दूल्हे की चढ़त शुरू हुई। जिसमें दूल्हे के मामा पक्ष के युवक और कस्बे के अहिरान मोहल्ले के युवक डीजे के गानों पर ...