बागपत, अक्टूबर 8 -- रमाला क्षेत्र के किरठल गांव में 12वीं के छात्र ने पुलिस की दबिश के डर से सोमवार की देर रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस द्वारा एकतरफा कार्रवाई में युवक की जान चले जाने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा किया और शव को फंदे से नीचे नहीं उतारने दिया। पुलिस के साथ ग्रामीणों की नोकझोंक हुई। सीओ के आश्वासन के बाद शव को नीचे उतारा गया। युवक की जेब से सुसाइड नोट मिला। किरठल के रहने वाला 19 साल का सन्नी पुत्र धर्मेन्द्र कक्षा 12वीं का छात्र था। उसके साथी रुद्र के साथ लूंब गांव के वैभव का झगड़ा गया था। इस बात को लेकर 27 सितंबर को किरठल और लूंब के युवकों के बीच मारपीट भी हुई थी। इसमें वैभव घायल हो गया था, जिसके बाद वैभव के पिता प्रदीप ने मृतक छात्र सन्नी उसके भाई बोबी के अलावा रुद्र के खिलाफ रमाला थाने में रिपोर्ट दर...