बागपत, मई 8 -- बागपत शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में दिव्यांग पिता के साथ रह रही विवाहिता की पति ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद हत्यारोपी पति ने भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद आरोपी ने भी अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ते हुए हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में गंगौह सहारनपुर का रहने वाला विनोद कुमार पत्नी के साथ रहता है। विनोद कुमार दिव्यांग है। न तो वह बोल पाता है और न ही चल पाता है। विनोद की बेटी नेहा ने छह साल पहले बागपत शहर के जैन मोहल्ले के रहने वाले युवक प्रशांत के साथ प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद वह जैन मोहल्ले में पति के मकान पर रह रही थी। प्रशांत ड्राइवर है जबकि...