पीलीभीत, जून 25 -- सरकार ने आपातकाल की मुनादी कर दी। पर जब तक कोई कुछ समझ पाता शहर में तब तक गिरफ्तारी का दौर शुरू हो गया। 25 जून 1975 में आपातकाल लगने के दूसरे दिन 27 जून को हर कोई हैरान तब रह गया था कि जब संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के तत्कालीन विधायक धीरेंद्र सहाय की पहली गिरफ्तारी शहर विधान सभा क्षेत्र से हो गई। सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ शहर भर में प्रदर्शन और पोस्टर वार चल रहा था। इसी दौर में धीरेंद्र सहाय अपने घर के लॉन में बैठ कर चाय पी रहे थे और कार्यकर्ताओं के साथ मेल मिलााप में थे। तभी पता चला कि इंस्पेक्टर तिवारी और गौड़ आए हैं। आदर के साथ उनको अंदर बुलाया गया और वजह पूछी गई। धीरेंद्र सहाय को बताया गया कि उनकी गिरफ्तारी के लिए आए है। इस पर निरुत्तर पर मौन धीरेंद्र सहाय ने मुस्कान बिखेरते हुए इंस्पेक्टर से कहा बैठिए ... चाय पी ल...