नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- दिल्ली मेट्रो से रोजाना अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी किसी डांस, लड़ाई या खुलेआम इश्क फरमाते कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है। इसी बीच एक युवक का वीडियो सामने आया है। जिसमें वह दारू पीता है और अंडा छीलकर खाता है। इतना ही नहीं शख्स इस दौरान आसपास नजरें दौड़ाकर इत्मीनान कर लेता है कि उसे कोई नहीं देख रहा है। इसके बाद अंडे के छिलकों को पॉलीथिन में डालकर बैग में रख देता है।वीडियो में क्या दिखा वीडियो दिल्ली मेट्रो का है। जिसमें एक युवक आराम से अपनी सीट पर बैठा है। उसके बगल की सीट खाली है। उसके हाथ में कांच का एक गिलास है जिसमें पीले रंग की लिक्विड दिख रही है। इसे शराब बताया जा रहा है। वह इसकी घूंट पीता है फिर अंडा खाता है। एक अंडा खत्म होने पर बैग से दूसरा निकालता है और उसे छीलकर पैग पी...