भिंड, अक्टूबर 21 -- एमपी के भिंड में तीन युवकों पर दलित वर्ग के ड्राइवर के साथ मारपीट करने और पेशाब पिलाने के आरोप लगे हैं। ड्राइवर का कहना है कि तीनों युवक उसे ग्वालियर से बंधक बनाकर भिंड के सुरपुरा लाए। उसे पीटा,जबरन शराब पिलाई, पेशाब पीने पर मजबूर किया और बाद में छोड़कर भाग गए। पीड़ित को मंगलवार सुबह भिंड जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी लगते ही एडिशनल एसपी संजीव पाठक और कलेक्टर करोड़ी लाल मीणा अस्पताल पहुंचे और पीड़ित से बात की। फिलहाल,पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है। पहले दतावली गांव के सोनू बरुआ की बोलेरो चलाता था। बीते कुछ दिन से गाड़ी चलाना बंद कर दिया था और ग्वालियर के दीनदयाल नगर में अपने ससुराल जाकर रहने लगा था। सोमवार की रात सोनू के साथ...