पानीपत, सितम्बर 29 -- हरियाणा के पानीपत में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शहर के एक प्राइवेट स्कूल में सात साल के बच्चे के साथ हैवानियत की गई है। उसे ना सिर्फ पीटा गया बल्कि उलटा करके खिड़की से लटकाकर रखा गया। यह घटना पानीपत के जाटल रोड पर स्थित एक प्राइवेट स्कूल की है और इसे अंजाम दिया है एक कैब ड्राइवर ने। आरोप है कि कैब ड्राइवर ने दूसरी क्लास में पढ़ने वाले सात साल के बच्चे की कथित तौर पर पिटाई की और उसे खिड़की से उलटा लटका दिया। इस दौरान उसने ना सिर्फ उस घटना का वीडियो बनाया बल्कि वीडियो कॉल करके उसने अपने साथियों को इसे दिखाया भी था। हालाँकि यह घटना अगस्त की है लेकिन बच्चे के माता-पिता को शनिवार को इसकी जानकारी तब हुई, जब मारपीट और खिड़की से उलटा लटकाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उन्होंने तुरंत स्कूल प्रिंसिपल से संपर...