नई दिल्ली, अगस्त 3 -- पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और फिर कुछ घंटों के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। संसद के मॉनसून सत्र के बीच में हुई इस मुलाकात के बाद चर्चा होने लगी है कि क्या सरकार की ओर से कोई बड़ा कदम उठाया जा सकता है, जिसको लेकर पीएम और गृह मंत्री राष्ट्रपति से मिले। राष्ट्रपति भवन की ओर से सोशल मीडिया पोस्ट पर पीएम मोदी और शाह के साथ राष्ट्रपति मुर्मू की अलग-अलग मुलाकात के बारे में जानकारी दी गई है। सोशल मीडिया पोस्ट में मुलाकात की तस्वीर भी साझा की गई है। राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की मुलाकात के दौरान क्या बात हुई इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन एक ही दिन अचानक प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राष्ट्रपति से ...