उधम सिंह नगर, सितम्बर 11 -- उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक महिला पर उसके पति द्वारा तेजाब से हमला करने का प्रयास करने का आरोप सामने आया है। परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित पक्ष के अनुसार, बीते मंगलवार को उनकी बेटी को दामाद ने पहले तेजाब पिलाने की कोशिश की। जब महिला ने विरोध किया, तो पति ने उन पर एसिड फेंककर जलाने की कोशिश की। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद महिला को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ तहरीर मिल चुकी है। यह भी पढ़ें- मां ने खाना खिलाकर बच्ची को बेटे के कमरे में भेजा, रातभर रेप;फिर बाजार में छोड़ाशादी क...