कानपुर, दिसम्बर 10 -- रूरा। थाना क्षेत्र के अड़रेपुरवा गांव के एक श्रमिक को मजदूरी कराने की बात कहकर दो दिन पहले घर से ले जाने के बाद वहीं के रहने वाले दो भाइयों ने उसको शराब पिलाने के बाद जमकर मारपीट की। गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गई। मामले में उसके भाई की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने के साथ एक को हिरासत में ले छानबीन शुरू की है। अड़रेपुरवा गांव का रहने वाला मुकेश कुमार मजदूरी करता था। गत रविवार को गांव का ही रहने वाला राज कुमार पुत्र चौकीदार उसको मजदूरी कराने की बात कहकर घर से ले गया था। परिजनों का आरोप है कि मजदूरी कराने के बाद शाम को उसको शराब पिलाने के बाद किसी बात से नाराज होकर राज कुमार व उसके भाई कुंअरलाल ने उससे बुरी तरह मारपीट की थी। इसमें वह गंभीर रू...