निज प्रतिनिधि, नवम्बर 26 -- लखीसराय जिले में बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहा पूर्वी पंचायत स्थित चेतन टोला में मंगलवार की शाम साड़े सात बजे दिल दहला देने वाली घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया। पारिवारिक विवाद बढ़ते-बढ़ते इस हद तक पहुंचा कि आईटीबीपी में तैनात जवान विकास कुमार उर्फ नाटो कुमार (35 वर्ष) ने अपने पिता उदय शंकर सिंह (68 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। परिजन ने बताया कि विकास कुमार वर्तमान में इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) में पदस्थापित था और विधानसभा चुनाव में उसकी ड्यूटी छपरा में लगी थी। इसके बाद वह छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था। मंगलवार की शाम किसी बात को लेकर विकास कुमार और उसकी पत्नी के बीच विवाद हो रहा था। शोर सुनकर पिता उदय शंकर सिंह बीच-बचाव करने पहुंचे और विकास को रोकने लगे। इसी ...