गुरुग्राम, जुलाई 22 -- गुरुग्राम से खौफनाक मामला सामने आया है। एक 16 साल के नाबालिग ने पिता से बदला लेने के लिए उसके सात साल के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। दरअसल नाबालिग फोन चोरी के मामले में पकड़ा गया था और बच्चे के पिता ने उससे माफी भी मंगवाई थी। बताया जा रहा है कि नाबालिग इसी बात से नाराज था और उस शख्स से बदला लेना चाहता था इसलिए उसने उसके बेटे को ही मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को रविवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में इस्तेमाल कैंची भी बरामद कर ली गई। यह घटना 20 जुलाई को तब सामने आई जब बिलासपुर पुलिस थाना को गांव कलवाड़ी, केएमपी के नजदीक एक बच्चे का शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस टीम वहां पहुंची तो सात साल के आशीष का शव मिला। उसकी छाती और माथे पर गहरे चोट के निशान थे। मृतक बच्चे के पिता ने पुलिस को दी लिखित शिकाय...