नई दिल्ली, मार्च 6 -- जनता दल युनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और मोदी सरकार में पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि बेटे को सीएम बनाने का लालू यादव की इच्छा पूरी नहीं होगी। राजद कभी परिवार से बाहर नहीं निकल पाई। पहले पति और पत्नी थे अब पुत्र आ गए। मीडिया को दिए बयान में ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं तो सपने देखना बुरी बात नहीं है। लेकिन बिहार की जनता ने उनके माता पिता के 15 सालों के कुशासन को देखा है। जहां कोई शासन ही नहीं था, लालू प्रसाद जब चारा घोटाला में जेल गए तो पत्नी राबड़ी देवी को सीएम बना दिया। वे कभी परिवार से बाहर निकले ही नहीं। ऐसे लोग क्या बिहार का भला कर पाएंगे। बिहार की समस्याओं क...