बुलंदशहर, फरवरी 2 -- कोतवाली देहात स्थित जीवन गीत कॉलोनी में पहले पति के परिजनों ने घर में घुसकर किशोरी के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। मामले में घायल की मां ने पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जीवन गीत कॉलोनी निवासी रुबीना पत्नी शरीफ ने कोतवाली देहात पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह अपनी रिश्तेदारी में गई हुई थी। घर में उसकी बेटी अकेली थी। 29 जनवरी 2025 को उसके पति की पहली पत्नी का बेटा कैफ, बेटी सना, पति की मां जमीला व बहन अफसाना और अफसाना का का पति जाहिद उसके घर आये और सभी ने मिलकर उसकी बेटी साथ गाली-गलौज तथा मार पीट की। साथ ही जान से मारने तथा घर से निकालने की धमकी देते हुए भाग गये। कोतवाली देहात पुलिस ने मामले में उक्त पांचों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्...