मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कभी पता मिस्मैच का नोट लगाकर डाक पत्रों और पार्सल वापस करने वाले डाकिया अब पर्सन नॉट फाउंड का नोट लगा लोगों के डाक पत्र व जरूरी सामान वापस कर दे रहे हैं। साथ ही डाक विभाग की वेबसाइट पर डिलीवर दिखाया जा रहा आइटम भी तीन-चार दिन बाद मिल रहा है। इससे कई जरूरी दस्तावेज वापस चले जाने से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। बालू घाट की नेहा कुमारी ने बताया कि उन्होंने हाल में दिल्ली की एक संस्था से बीबीए किया है। संस्थान ने अंतिम परिणाम जारी करते हुए अंकपत्र स्पीड पोस्ट से भेजा। विभागीय ट्रैकिंग सिस्टम से पोस्ट आने का पता भी लगा। दो दिन तक पोस्ट नहीं मिला तो प्रधान डाकघर जाकर पता लगाया। वहां बताया गया कि डाकिया ने पर्सन नॉट फाउंड का नोट लगाकर वापस करने के लिए विभाग को दिया था। काफी प्रयास के बाद पत...