अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। देहलीगेट थाना क्षेत्र के मलिक चौक के पास मंगलवार को टप्पेबाज अस्पताल का पता पूछने के बहाने महिला से कुंडल ले उड़े। वह घर से टहलने निकली थीं। महिला के शोर मचाने पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। तब तक शातिर काफी दूर निकल गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रामनगर कालोनी निवासी शशी वाष्र्णेय ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि मंगलवार को वह घर से मलिक चौक तक टहलने गई थीं। रास्ते में एक युवक मिल गया। पहले आरोपी ने अस्पताल का पता पूछा मना करने पर कहा। आपके घर पर किसी ने कुछ तंत्र विद्या करा रखी है। तभी जमीन से मिट़्टी उठाकर उनके हाथ पर रख दी। फिर माचिस जलाकर कहा इसे कुछ दूरी पर फेंक दो। कुछ ही देर में उसका दूसरा साथी भी आ गया। उसने शशी से कहा दोनों कुंडल ...