निज संवाददाता, नवम्बर 5 -- बिहार चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार जारी है। महागठबंधन के सहयोदी दल भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने बुधवार को अरवल के कलेर, उसरी और तेलपा की चुनावी सभाओं में इंडिया गठबंधन के माले प्रत्याशी महानन्द सिंह को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होने पीएम मोदी पर भी तंज कसा। भट्टाचार्य ने कहा कि मोदी जी बिहार के बेरोजगारों का मजाक उड़ा रहे है। पहले पकौड़ा तलने की बात की। और अब रील बनाने और मस्त रहने का नुस्खा दे रहे हैं।नौकरी की बात करो तो कहते थे, पैसा कहां से आएगा- भट्टाचार्य भट्टाचार्य ने कहा कि इंडिया गठबंधन सरकार ने जब हर परिवार में एक पक्की नौकरी और सुनिश्चित रोजगार देने की बात की तो कहते थे, कि पैसा कहां से लाओगे। भूमिहीनों के आवास के लिए जमीन की मांग की जाती थी तो कहते थे जमीन कहां है? आज...