नई दिल्ली, जून 26 -- टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को रेस्ट देना शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम की बेकार रणनीति होगी। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत पहला मैच हार चुका है और इस सीरीज से पहले ही तय हो गया था कि वर्कलोड के कारण जसप्रीत बुमराह पांच में से तीन मैच खेलेंगे। ऐसे में दूसरे टेस्ट से बुमराह बाहर बैठ सकते हैं। हालांकि, रवि शास्त्री ने कहा है कि अगर बुमराह बाहर बैठे तो भारत 2-0 से पिछड़ जाएगा। रवि शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पर कहा, "बुमराह ने कहा कि वह तीन टेस्ट मैच खेलेंगे। अब, वह तीनों में से कौन सा खेलेंगे, यह एक और सवाल है जिसे पूछा जाना चाहिए। मुझे लगता है कि अगर वह ब्रेक लेते हैं, तो यह अगला मैच होगा, क्योंकि वह निश्चित रूप से लॉर्ड्स में...