नई दिल्ली, मई 7 -- पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी कांग्रेस के अध्‍यक्ष अजय राय के बोल बदल गए हैं। तीन दिन पाकिस्‍तानी आतंकियों को जवाबी हमले में देरी का आरोप लगाते हुए अजय राय ने लड़ाकू विमान राफेल का डमी मॉडल लेकर उस पर नींबू-मिर्च बांधकर तंज कसा कसा। हालांकि बयान की आलोचना शुरू होने के बाद उन्‍होंने इस पर सफाई भी दी थी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अजय राय ने कहा कि भारतीय सेना पर शुरू से हमें नाज है। अजय राय ने कहा कि यह पूरा देश चाहता था। रक्षा मंत्री ने नींबू-मिर्ची बांधकर राफेल खड़ा किया था अब आपने कार्रवाई की। सेना पूरी तरह से आगे बढ़कर कार्रवाई कर रही है। निश्चित तौर पर मजबूत कार्रवाई होनी चाहिए इसी नाते मैंने राफेल की बात उठाई थी। कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि ...