ललितपुर, फरवरी 5 -- ललितपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत नामित कंपनी की मानमानी से जनपद के किसान बहुत परेशान और आहत हैं। खरीफ 2024-25 के दौरान खरीफ फसल को बहुंची क्षति के भुगतान में कंपनी प्रशासनिक सर्वेक्षण रिपोर्ट को मानने के लिए तैयार नहीं है। जिसकी वजह से किसानों को नियमानुसार क्षतिपूर्ति नहीं मिल सकी है। बीते माहों में खरीफ फसल के दौरान जबरदस्त बारिश के चलते जनपद में उड़द की तैयार फसल खेतों में बर्बाद हो गयी थी। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने सर्वेक्षण करवाते हुए किसानों को दैवीय आपदा राहत मोचक निधि से मुआवजा वितरित कराया। यह कार्य अभी भी जारी है। वहीं बीमा कंपनी को भी क्लेम के भुगतान संबंधी निर्देश दिए गए। इसके साथ ही तात्कालिक सहायता के रूप में किसानों को 25 प्रतिशत भुगतान दिलाने के लिए कृषि विभाग ने 68,100 व्यक्तिगत शिक...