नई दिल्ली, जुलाई 15 -- इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 12 साल के एक बच्चे ने महज नहाने को लेकर छोटे भाई से हुए मामूली विवाद के बाद आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान आतिफ के रूप में हुई है, जो ट्यूशन जाने की तैयारी कर रहा था। परिजनों के मुताबिक, सोमवार को आतिफ का अपने छोटे भाई से इस बात को लेकर झगड़ा हो गया कि पहले कौन नहाएगा। आतिफ ट्यूशन के लिए तैयार हो रहा था और जल्दी नहाना चाहता था, लेकिन छोटा भाई पहले नहाने की जिद पर अड़ा रहा। इस बात को लेकर दोनों में बहस बढ़ गई।बाथरूम के पास कमरे में जाकर लगाई फांसी गुस्से में आकर आतिफ घर के उस कमरे में चला गया जो बाथरूम के पास स्थित है। कुछ देर बाद परिजनों ने जब उसे वहां जाकर देखा, तो वह फंदे पर लटका हुआ मिला। परिजन उसे फौरन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन ...