मुजफ्फर नगर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर मिशन शक्ति- 5.0 केन्द्रें का उद्घाटन किया गया। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को प्राथमिकता प्रदान करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति-5.0 का शुभारम्भ 20 सितम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ के कर-कमलों द्वारा किया गया। अभियान के क्रम में सोमवार को एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन एवं एसपी क्राइम इन्दु सिद्धार्थ के नेतृत्व में जनपद के समस्त थानों पर मिशन शक्ति केन्द्रों की स्थापना कर उनका उद्घाटन किया गया। इन केन्द्रों के माध्यम से महिलाओं व बालिकाओं को त्वरित सहायता प्रदान करने, महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों का संज्ञान लेकर निस्तारण करने तथा उनके अधिकारों एवं विधिक प्रावधानों के प्रति जागरूक कराने की व्यव...