हरिद्वार, सितम्बर 22 -- भेल के राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क परिसर में बने प्राचीन सुरेश्वरी देवी मंदिर में पहले नवरात्र पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। सुबह से ही मंदिर में मां के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। लेकिन पिछले दिनों हुई लगातार भारी बारिश के चलते मंदिर तक पहुंचने वाला मार्ग श्रद्धालुओं की बड़ी परीक्षा बन गया। जगह-जगह कीचड़ और गड्ढों से भरे रास्तों से होकर श्रद्धालुओं को गुजरना पड़ा। मंदिर परिसर के मुख्य द्वार पर पानी भर जाने से लोगों को भीगते पैरों से होकर मंदिर तक पहुंचना पड़ा। स्थिति इतनी खराब रही कि श्रद्धालुओं की एक कार गेट के समीप कीचड़ में धंस गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...