खगड़िया, जुलाई 13 -- बिहार के खगड़िया जिले में बेलदौर थाना क्षेत्र के कुर्बन पंचायत में शनिवार को आधी रात बाद करीब दो बजे अज्ञात बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश युवक को पहले जबरन पास के बगीचे में ले गए। वहां उसे निर्वस्त्र करके पीटा फिर कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार दी। रविवार सुबह युवक का शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। हमलावरों को अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। हत्यारों की तलाश में एसपी के निर्देश पर टीम गठित की गई है। फिलहाल घटना के कारणों का भी पता नहीं चल सका है। कुर्बन पंचायत के वार्ड नंबर छह महद्दीपुर गांव निवासी सुधीर सिंह (खेरोवाला) का 21 वर्षीय पुत्र राजू कुमार माता-पिता के साथ यहां ननिहाल में रहता था। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। मृतक का मूल घर मधेपुरा जिले के पुरैनी थानांतर्गत खेरहो गांव में है...