रुद्रपुर, नवम्बर 4 -- सितारगंज, संवाददाता। धान बेचने की परेशानी से उबरने के बाद अब किसान खाद के अभाव से जूझ रहा है। रबी की फसल बुवाई का समय शुरू हो गया है, लेकिन सहकारी समितियों में डीएपी और एनपीके खाद की भारी किल्लत बनी हुई है। किसान रोजाना समितियों के चक्कर काट रहे हैं, जबकि अधिकारी इफ्को से खाद आने के बाद वितरण की बात कह रहे हैं। ग्राम प्रधान दलबाग सिंह ने बताया कि कई दिनों से समितियों में खाद नहीं है, जिससे किसान चिंतित हैं। किसान नेता गुरसाहब सिंह ने कहा कि यदि समय पर गेहूं की बुवाई नहीं हुई तो उत्पादन पर सीधा असर पड़ेगा। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेश प्रवक्ता योगेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति उदासीन है। पहले धान सीजन में यूरिया की कमी रही, अब रबी सीजन में डीएपी और एनपीके दोनों का संकट है। इस बीच सहक...