फतेहपुर, अप्रैल 30 -- खागा। करीब पांच साल पहले नवनिर्मित नौबस्ता रोड सिस्टम के लिए तमाम सवाल खड़े कर रही है। प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद मोरंग खनन सत्र शुरू होने के बाद बीते सालों की तरह इस साल भी नौबस्ता रोड बुरी तरह कराह रही है। हालात यह बन गए कि खनन शुरू होने के बाद से ही नौबस्ता रोड में बने ताजा गड्ढों को ईंट व मिट्टी से भरना पड़ा। यह प्रक्रिया बदस्तूर जारी है। करीब पांच साल पहले नगर से नौबस्ता गंगा घाट तक 16 किलोमीटर की लंबाई में करीब 23 करोड़ 60 लाख की लागत से इस मार्ग का नवीकरण एवं चौड़ीकरण किया गया था। उम्मीद जगी थी कि गंगा पुल के जरिए रायबरेली, लखनऊ तथा लिंक के जरिए कौशांबी से जुड़ने वाले इस व्यस्त मार्ग के सवारों को राहत मिलेगी। उम्मीदें कुछ ही महीनों में धराशायी हो गईं। बीते कई सालों में इस मार्ग की इस कदर दुर्दशा हो गई कि न क...