मऊगंज, जुलाई 24 -- मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसने देवर-भाभी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया। प्रेम प्रसंग में परिवार वालों से परेशान होकर, एक देवर और भाभी ने बहुती प्रपात में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। इस आत्महत्या से पहले एक ऐसा कदम उठाया गया, जिसने रिश्तों की सारी सीमाएँ तोड़ दीं। देवर दिनेश साहू ने अपनी भाभी शकुंतला साहू की मांग में सिंदूर भरा और फिर दोनों ने मौत को गले लगा लिया।मांग भरने का वीडियो और सुसाइड नोट दिनेश साहू ने अपनी भाभी की मांग में सिंदूर भरने का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर साझा किया। इसके बाद दोनों ने बहुती प्रपात में छलांग लगा दी। दिनेश ने अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर एक पोस्ट भी साझा की थी, जिसमें परिवार के कुछ सदस्यों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। वीडियो में बैक...